Register For UPSC IAS New Batch

अगस्त 2022 के दौरान जीएसटी राजस्व संग्रह के आंकड़े

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

अगस्त 2022 के दौरान जीएसटी राजस्व संग्रह के आंकड़े

  • अगस्त 2022 के महीने में एकत्र किया गया सकल जीएसटी राजस्व 1,43,612 करोड़ रुपए रहा, जिसमें से सीजीएसटी 24,710 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 30,951 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 77,782 करोड़ रुपए (माल के आयात पर एकत्रित 42,067 करोड़ रुपए सहित) और 10,161 करोड़ रुपए (माल के आयात पर एकत्रित 1,018 करोड़ रुपए सहित) उपकर है।
  • भारत सरकार ने आईजीएसटी से 29,524 करोड़ रुपए सीजीएसटी के लिए और 25,119 करोड़ रुपए एसजीएसटी के लिए तय किए हैं।
  • नियमित निपटान के बाद अगस्त 2022 के महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 54,234 करोड़ रुपए और एसजीएसटी के लिए 56,070 करोड़ रुपए है।
  • उल्लेखनीय है कि अगस्त 2022 के महीने में एकत्र जीएसटी राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने में एकत्रित 1,12,020 करोड़ रुपए के जीएसटी राजस्व से 28 प्रतिशत अधिक है।
  • लगातार 6 महीने से मासिक जीएसटी राजस्व संग्रह 4 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर रहा है।

Note: यह सूचना प्री में एवं मेंस के GS-3, के “भारतीय अर्थव्यवस्था संवृद्धि, संसाधन जुटाने, विकास और रोजगार से संबंधित मुद्दे” वाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।

Request Callback

Fill out the form, and we will be in touch shortly.

Call Now Button