अयोध्या में बनेगा देश का पहला सोलर रामायण क्रूज
- रामनवमी पर अयोध्यावासी ही नहीं देशभर से आने वाले श्रद्धालु सरयू नदी में चलने वाले लग्जरी रामायण क्रूज पर गुप्तारघाट से अयोध्या तक आध्यात्मिक सफर का आनंद उठा सकेंगे।
- यह देश का पहला लग्जरी सोलर रामायण क्रूज होगा, जिसमें बैठने वाले यात्रियों को हवाई जहाज जैसी सुविधाओं का आनंद मिलेगा।
- इसका निर्माण देश की जानी मानी कंपनी नवाल्ट ओशियन इलेक्ट्रीफाइड करने जा रही है।
- नवाल्ट को देश में पहली सोलर पावर पैसेंजर बोट ‘आदित्य’ का निर्माण करने पर पुरस्कृत किया जा चुका है।
Note: यह सूचना प्री से जुड़ा हुआ है।