Register For UPSC IAS New Batch

एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना

  • फर्टिलाइजर चोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने एक नई परियोजना (One Nation One Fertilizer) लागू की है

  • इसके चलते अब देश में आगामी रबी सीजन से एक जैसी फर्टिलाइजर (खाद) मिलेगी
  • इसी के साथ यह कंपनियों की बजाय भारत ब्रांड नाम से जानी जाएगी।
  • केंद्र ने प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना के तहत एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना लागू कर दी है। इस योजना के अंतर्गत यूरिया, डीएपी, एमओपी और एनपीके एक ही ब्रांड के नाम से उपलब्ध होंगे
  • फर्टिलाइजर की बोरियों पर दर्ज लोगो से स्पष्ट होगा की यह खाद केंद्रीय सब्सिडी वाली है

Note: यह सूचना प्री में एवं मेंस के GS -3, के आर्थिक विकास, के कृषि सहायिकीवाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।

Call Now Button