Register For UPSC IAS New Batch

एशिया की पहली पेपर मिल, ‘नेपा मिल’ फिर शुरू

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

एशिया की पहली पेपर मिल, ‘नेपा मिलफिर शुरू

  • मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के नेपानगर में 75 साल पहले बनी नेपा मिल एक बार फिर व्यावसायिक रूप से शुरू होने गई है।
  • इस मिल को एशिया के पहलेअखबारी कागज कारखानेके रूप में जाना जाता है।
  • इस मिल को 26 अप्रैल 1956 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने देश को समर्पित किया था। वर्ष 2015 से नवीनीकरण के चलते कारखाना बंद है।
  • नरेंद्र मोदी सरकार ने पुर्नउद्धार एवं मिल विकास योजना के तहत आठ साल में तीन चरणों में 770 करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज प्रदान किया।
  • अब नेपा लिमिटेड में पहले से अधिक क्षमता के साथ अखबारी कागज के साथ साथ प्रिंट और राइटिंग कागज का उत्पादन कर सकेंगी।
Call Now Button