औद्योगिक श्रमिकों का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

औद्योगिक श्रमिकों का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

  • श्र ब्यूरो, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय से संबंधित कार्यालय द्वारा हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष 2016) का संकलन सम्पूर्ण देश में फैले हुए 88 महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्रों के 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा मूल्यों के आधार पर किया जाता है।
  • जुलाई, 2022 का अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (औद्योगिक श्रमिक) 0.7 अंक बढ़कर 129.9 (एक सौ उन्नतीस दशमलव नौ) अंकों के स्तर पर संकलित हुआ। सूचकांक में पिछले माह की तुलना में 0.54 प्रतिशत की वृद्धि रही ।
  • सूचकांक में दर्ज वृद्धि में अधिकतम योगदान मकान किराया समूह का रहा जिसने कुल बदलाव को 0.37 बिन्दु प्रतिशतता से प्रभावित किया।
  • जुलाई, 2022 के लिए मुद्रास्फीति दर पिछले महीने के 6.16 प्रतिशत तथा गत वर्ष के इसी माह के 5.26 प्रतिशत की तुलना में 5.78 प्रतिशत रहा

Note: यह सूचना प्री में एवं मेंस के GS -3, के भारतीय अर्थव्यवस्थावाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।

CIVIL SERVICES EXAM