गैस के मूल्य में समीक्षा के लिए कमेटी का गठन
- पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर योजना आयोग के पूर्व सदस्य किरीट एस पारीख की अगुवाई में गैस के मूल्यों में समीक्षा के लिए समिति बनाई है।
- यह समिति गैस उपभोक्ताओं को गैस की वाजिब कीमत को लेकर सुझाव देगी।
- ONGC और रिलायंस जैसी कंपनियों की तरफ से पैदा की जानी वाली गैस की कीमत तय करने के फॉर्मूले की समीक्षा के लिए इस समिति का गठन किया गया है।
- उल्लेखनीय है कि, पिछले कुछ महीनों के दौरान गैस की कीमतों में काफी तेजी से इजाफा हुआ है।
- पुराने गैस क्षेत्रों से निकलने वाली गैस की कीमत अप्रैल के बाद दोगुनी होकर1 डॉलर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) हो चुकी है और अगले महीने तक इसके नौ डॉलर प्रति इकाई से आगे निकल जाने की संभावना है।
- मंत्रालय ने इस समिति से कहा है कि वह उपभोक्ताओं को मुहैया कराई जाने वाली गैस की वाजिब कीमत का सुझाव दे।
- गैस का इस्तेमाल उर्वरक बनाने के अलावा बिजली उत्पादन और सीएनजी एवं रसोई गैस के रूप में भी किया जाता है।
Note: यह सूचना प्री वाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।