दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए आम लोग भी निभाएंगे अपनी ड्यूटी
- दिल्ली में प्रदूषण को कम करने में अब दिल्ली वाले भी अपनी ड्यूटी निभाएंगे।
- इसके लिए ग्रैप (GRAP) में सिटिजन चार्टर को भी शामिल किया गया है।
- ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) में प्रदूषण को कम करने के लिए सिर्फ सरकारी एजेंसियों को ही काम नहीं करना है, बल्कि लोगों को भी प्रदूषण की श्रेणियों के हिसाब से अपनी ड्यूटी निभानी है। सीएक्यूएम (कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट) ने इसके लिए दिल्ली–एनसीआर के सभी अधिकारियों को पत्र लिखा है।
रिवाइज्ड ग्रैप इस साल 1 अक्टूबर से होगा लागू होगा:
- 2017 में नोटिफाई ग्रैप को हाल ही में सीएक्यूएम ने रिवाइज किया है। यह रिवाइज्ड ग्रैप इस साल 1 अक्टूबर से लागू किया जा रहा है।
- ग्रैप में किए गए बदलावों के अनुसार इसमें 4 स्टेज हैं। इस बार प्रदूषण बढ़ने के बाद नहीं बल्कि 3 दिन के पूर्वानुमान के आधार पर ही ग्रैप के विभिन्न स्टेज को लागू किया जाएगा। वहीं, अब तक ग्रैप में आम लोगों के लिए कुछ अधिक करने के लिए नहीं था। लेकिन पहली बार इसमें सिटिजन चार्टर को भी शामिल किया गया है।
Note: यह सूचना प्री में एवं मेंस के GS -2 के ‘सिटीजन चार्टर’ से GS -3, के “पर्यावरण चुनौती” वाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।