Register For UPSC IAS New Batch

भारत को CAATSA प्रतिबंधों से छूट के लिए अमेरिकी संसद में विधेयक पेश

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

भारत को CAATSA प्रतिबंधों से छूट के लिए अमेरिकी संसद में विधेयक पेश

  • भारतवंशी अमेरिकी सांसद रो खन्ना (RO Khanna) ने भारत को काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शंस एक्ट (CAATSA) प्रतिबंधों से छूट दिलाने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश किया है।

  • इसमें कहा गया है कि चीन रूस की बढ़ती नजदीकी आक्रामकता को रोकने के लिए भारत को काटसा से छूट देना अमेरिका के हित में है
  • प्रस्ताव को आवश्यक कार्रवाई के लिए सदन की विदेश मामलों की समिति के पास भेज दिया गया है।
  • विधेयक के अनुसार, भारत को रूस निर्मित हथियार प्रणालियों की जरूरत है। चीन रूस के बीच बढ़ती नजदीकी और आक्रामकता को रोकने के उद्देश्य से भारत को CAATSA से छूट देना अमेरिका के भी हित में है। इससे भारत व अमेरिका की रक्षा साझेदारी और बेहतर होगी।’
  • इसे अमेरिका भारत के संबंधों को मजबूत करने तथा ची की आक्रामकता को रोकने के लिए पारित करना बहुत जरूरी है।’

क्या है CAATSA और भारत को क्यों है प्रतिबंधों का खतरा?

  • CAATSA एक कड़ा अमेरिकी कानून है, जो प्रशासन को रूस से प्रमुख रक्षा उपकरण साजो सामान खरीदने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार देता है।
  • वर्ष 2014 में रूस के क्रीमिया पर कब्जेवर्ष 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित हस्तक्षेप की जवाबी कार्रवाई के तहत अमेरिका ने वर्ष 2017 में यह कानून पारित किया था
  • भारत ने अक्टूबर 2018 में तत्कालीन डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की चेतावनी के बावजूद एस-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की पांच यूनिट खरीदने के लिए रूस के साथ पांच अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किया था। भारत ने रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली का आयात करना शुरू भी कर दिया है।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने फिलहाल भारत को CAATSA से छूट देने के संबंध में कोई फैसला नहीं किया है।

Note: यह सूचना प्री में एवं मेंस के GS -2, के विकसित और विकासशील देशों की नीतियों और राजनीति का भारत के हितों पर प्रभाव”  वाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।

Request Callback

Fill out the form, and we will be in touch shortly.

Call Now Button