Register For UPSC IAS New Batch

भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

  • इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के अनुसार भारत 2021 के आखिरी 3 महीने में ब्रिटेन को पीछे करते हुए 5वीं सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है।
  • इसके साथ ही IMF ने बताया कि भारत यह बढ़त वित्तीय वर्ष 2022-23 में भी बनाए हुए है, जिसके कारण साल के आधार पर भी भारत 5वें स्थान पर पहुंच सकता है।

  • इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के आंकड़ों के अनुसार 2021 के आखिरी 3 महीने में भारत की अर्थव्यवस्था7 अरब डॉलर रही, वहीं इसी दौरान ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 816 अरब डॉलर रही
  • एक दशक पहले भारतीय अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी और ब्रिटेन 5वें स्थान पर था, लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण ब्रिटेन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की लिस्ट में 5वें स्थान से फिसलकर 6वें स्थान पर पहुंच गया है।

Note: यह सूचना प्री में एवं मेंस के GS -3, के भारतीय अर्थव्यवस्था और  संसाधन जुटाने, संवृद्धि, विकास से संबंधित मुद्देवाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।

Call Now Button