भारत–बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की 38वीं मंत्री स्तरीय बैठक नई दिल्ली में संपन्न
- भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की 38वीं मंत्री स्तरीय बैठक 25 अगस्त, 2022 को नई दिल्ली में हुई।
- भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने की। बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जल संसाधन राज्यमंत्री श्री ज़हीद फ़ारूक़ कर रहे थे।
- इस बैठक का महत्व इसलिए है क्योंकि 12 वर्षों के अंतराल के बाद इसका आयोजन किया गया था, हालांकि इस दौरान संयुक्त नदी आयोग के प्रारूप के तहत दोनों पक्षों के बीच तकनीकी बातचीत चलती रही।
- इस द्विपक्षीय बैठक के दौरान आपसी हितों से संबंधित पहले से चल रहे तमाम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई।
- दोनों पक्षों ने कुशियारा नदी के पानी को अंतरिम तौर पर साझा करने के लिये समझौता–ज्ञापन के मसौदे को भी अंतिम रूप दिया।
- दोनों पक्षों ने त्रिपुरा में सबरूम टाउन की पेयजल आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये फेनी नदी से पानी लेने वाले स्थान तथा उसकी तकनीकी अवसंरचना के डिजाइन को अंतिम रूप दिये जाने का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि इस बारे में अक्टूबर 2019 में दोनों देशों के बीच समझौता–ज्ञापन अस्तित्व में आया था।
भारत –बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग:
- भारत –बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग (जेआरसी) सन् 1972 से ही कार्य कर रहा है।
- सामान्य नदी प्रणालियों से अधिकतम लाभ पाने में प्रभावी संयुक्त प्रयास को सुनिश्चित करने के लिए संपर्क बनाए रखने के विचार से इसकी स्थापना की गयी थी।
- जेआरसी की अध्यक्षता दोनों ही देशों के जल संसाधन मंत्रालयों द्वारा की जाती है।
- 17-20 मार्च, 2010 के बीच नई दिल्ली में जेआरसी की 37वीं बैठक हुई।
- भारत और बांग्लादेश आपस में 54 नदियों को साझा करते हैं, जिनमें ऐसी सात नदियों को पहले ही चिह्नित कर लिया गया था, जिनके सम्बंध में जल के बंटवारे पर प्राथमिकता के आधार पर प्रारूप तैयार किया जाना है।
- बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने सहमति व्यक्त की कि पहले से जारी सहयोग के इस क्षेत्र को विस्तार दिया जाये। इसके सम्बंध में आंकड़ों के आदान-प्रदान के लिये आठ नदियों को और जोड़ दिया जाये।
Note: यह सूचना प्री में एवं मेंस के GS -2 , के “अंतर्राष्ट्रीय संबंध के पड़ोसी देशों के साथ संबंध” वाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।