Register For UPSC IAS New Batch

रक्षा मंत्री आठ सितंबर को टोक्यो में भारत-जापान 2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद में हिस्सा लेंगे

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

रक्षा मंत्री आठ सितंबर को टोक्यो में भारतजापान 2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद में हिस्सा लेंगे

  • रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर के साथ आठ सितंबर, 2022 को टोक्यो में दूसरे भारतजापान 2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद में हिस्सा लेने के लिए जापान के दौरे है। जापानी पक्ष का प्रतिनिधित्व रक्षा मंत्री श्री यासु काजू हमाडा और विदेश मंत्री श्री योशीमासा हायाशी करेंगे।
  • भारतजापान 2+2 संवाद विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेगा और आगे का रास्ता तैयार करेगा
  • भारत और जापान के बीच एक विशिष्ट रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी मौजूद है।
  • इस वर्ष दोनों देशों के बीच स्थापित राजनयिक सम्बंधों को 70 वर्ष हो जायेंगे।

Note: यह सूचना प्री में एवं मेंस के GS -2, के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक समूह और भारत से जुड़े और/या भारत के हितों को प्रभावित करने वाले समझौतेवाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।

Request Callback

Fill out the form, and we will be in touch shortly.

Call Now Button