सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बड़ी दुर्लभ जॉइंट की गिलहरी की संख्या
- मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में पाई जाने वाली भारतीय जायंट गिलहरी की संख्या में वृद्धि हुई है।
- अपनी लंबी छलांग के कारण क्षेत्र में उड़ने वाली गिलहरी के नाम से प्रसिद्ध जायंट गिलहरी अब तक दुर्लभ की श्रेणी में मानी जाती थी।
- एसटीआर प्रबंधन के अनुसार यहां के अलावा यह कर्नाटक के जंगल में यह पाई जाती है।
- भारतीय जायंट गिलहरी एसटीआर की पहचान भी है। प्रबंधन ने कुछ साल पहले ही अपने विभागीय लोगो में इसके चित्र का उपयोग किया था। ‘नन्हीं‘ के नाम से इस गिलहरी का फोटो विभाग के कैप, जैकेट से लेकर अन्य कई जगहों पर उपयोग किया जाता है।
- प्रबंधन के मुताबिक एसटीआर के जंगल में बाघों के संरक्षण के लिए बेहतर प्रयास किए गए। बाघों की संख्या बढ़ी है तो उनके इलाके में ही जायंट गिलहरियों का काफी संख्या में दिखना अच्छा संकेत है।
Note: यह सूचना प्री के ‘पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी’ से जुड़ा हुआ है।