सैकड़ों साल पुरानी 7 कलाकृतियां भारत को लौटाएगा स्कॉटलैंड

सैकड़ों साल पुरानी 7 कलाकृतियां भारत को लौटाएगा स्कॉटलैंड

  • स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर स्थित संग्रहालय ने भारत सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत चोरी की सात कलाकृतियों को भारत वापस भेजा जाएगा।
  • ग्लासगो म्यूजियम ने कहा कि माना जा रहा है कि ये सामान कानपुर, कोलकाता, ग्वालियर, बिहार और हैदराबाद के हैं. उनमें से कुछ लगभग 1,000 वर्ष पुराने माने जाते हैं।

Note: यह सूचना प्री में एवं मेंस के GS -3, के आर्थिक विकासवाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।

CIVIL SERVICES EXAM