स्वदेश निर्मित गाइडेड रॉकेट लॉन्चर सिस्टम ‘पिनाक’
- केंद्र सरकार का जोर देश की सीमाओं की रक्षा मजबूत करने के साथ ही हथियारों के निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना भी है।
- इसी कड़ी में दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों व मैदानी इलाकों में 75 किलोमीटर के दायरे में बैठे दुश्मन को खत्म करने के लिए स्वदेशी गाइडेड राकेट लान्चर सिस्टम ‘पिनाक‘ बनकर तैयार है। यह सिस्टम 44 सेकेंड में एक के बाद एक लगातार 12 रॉकेट दागकर दुश्मन को तबाह करने में सक्षम है।
- कानपुर स्थित एडवांस वेपंस इक्विपमेंट्स इंडिया लिमिटेड की इकाई आयुध निर्माणी कानपुर (ओएफसी) के इंजीनियरों को यह हथियार प्रणाली बनाने में सफलता मिली है।
- देश में ओएफसी पहली आयुध निर्माणी है जिसने ‘मेक इन इंडिया‘ के अंतर्गत उन्नत सैन्य हथियार बनाया है।
Note: यह सूचना प्री के पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।