Register For UPSC IAS New Batch

ग्रामीण विकास मंत्री ने ‘मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण (MAS)’ 2022-23 और इसके पोर्टल तथा मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

ग्रामीण विकास मंत्री ने ‘मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण (MAS)’ 2022-23 और इसके पोर्टल तथा मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया

  • केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से प्रेरित मिशन अंत्योदय सर्वेक्षणअंततः गरीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने में सफल होगा।
  • 9 फरवरी 2023 को नई दिल्ली में एक समारोह में मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण (MAS) 2022-23 लॉन्च करते हुए श्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह मिशन विभिन्न सरकारी योजनाओं के समन्वय से संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सम्पूर्ण सरकार वाले दृष्टिकोण के दर्शन को रेखांकित करने के लिए किया गया है।

  • श्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इस योजना के अन्य उद्देश्यों में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास प्रक्रिया में प्रगति की निगरानी के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर वार्षिक सर्वेक्षण करना, ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वेक्षण के जरिए एकत्र आंकड़ों के आधार पर पंचायतवार रैंकिंग करना और गैप रिपोर्ट बनाना है। उन्होंने कहा कि गैप रिपोर्ट ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के लिए एक महत्वपूर्ण इनपुट के रूप में काम करती है।
  • श्री गिरिराज सिंह ने बताया कि सर्वेक्षण सभी 2,69,253 ग्राम पंचायतों तथा समकक्ष निकायों में कराया जाएगा, जिनके प्रोफाइल ग्राम स्वराज पर बनाए गए हैं। लेकिन चुनाव के कारण अभी त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड कवर नहीं किये गये हैं।
  • एमए सर्वेक्षण में शामिल किये जा रहे 21 क्षेत्रों में (i) गुड गवर्नेंस (ii) कृषि तथा भूमि विकास, ईंधन और चारा (iii) पशुपालन (iv) मछली पालन (v) ग्रामीण आवास (vi) ज और पर्यावरण सुरक्षा (vii) सड़क तथा संचार (viii) पारंपरिक और गैर पारंपरिक ऊर्जा (ix) वित्तीय और संचार अवसंरचना (x) बाजार और मेले (xi) सार्वजनिक वितरण प्रणाली (xii) पुस्तकालय (xiii) मनोरंजन और खेल (xiv) शिक्षा/व्यावसायिक शिक्षा (xv) स्वास्थ्य, पोषण, मातृ और बाल विकास तथा परिवार कल्याण (xvi) कमजोर वर्गों का कल्याण (xvii) गरीबी उपशमन कार्यक्रम (xvii) खादी, ग्राम तथा कॉटेज उद्योग (xix) सामाजिक वानिकी (xx) लघु उद्योग हैं।
  • उल्लेखनीय है कि ग्रामीण विकास विभाग विभिन्न योजनाओं के मिलन से मापने योग्य परिणामों पर लोगों के जीवन, आजीविका में बदलाव के उद्देश्य से 2017-18 से देश की सभी ग्राम पंचायतों मेंमिशन अंत्योदय सर्वेक्षणकर रहा है।
  • देश भर की ग्राम पंचायतों में वार्षिक सर्वेक्षण मिशन अंत्योदय ढांचे का एक महत्वपूर्ण पहलू है।

Request Callback

Fill out the form, and we will be in touch shortly.

Call Now Button