Register For UPSC IAS New Batch

नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज बेंगलुरु में नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID) परिसर का उद्घाटन किया। श्री अमित शाह ने उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व देशवासियों की सुरक्षा मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार की पहले दिन से ही आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रही है और इस दिशा में सभी एजेंसीज में एक समन्वय बनाने के लिए NATGRID का विशिष्ट योगदान है।

नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID) एकीकृत इंटेलिजेंस मास्टर डाटाबेस स्ट्रक्चर है। भारत सरकार ने 31 दिसम्बर, 2020 से नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID) को शुरू करने की योजना बनाई थी। इसकी स्थापना रियल टाइम डाटा के साथ संदिग्ध आतंकियों को ट्रैक करने तथा आतंकी हमलों को रोकने के लिए  की जा रही है।

NATGRID क्या है?

नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID) एक शक्तिशाली इंटेलिजेंस एकत्रीकरण मैकेनिज्म है। इस परियोजना की लागत लगभग 3400 करोड़ रुपये है, इसकी परिकल्पना 26 /11 मुंबई आतंकी हमले के बाद की गयी थी।

NATGRID में आप्रवासन प्रवेश तथा प्रस्थान, हवाई यात्रा, क्रेडिट कार्ड के खरीददारी, बैंकिंग तथा वित्तीय लेनदेन, कर दाता, दूरसंचार तथा ट्रेन यात्रियों से सम्बंधित डाटा एकत्रित होगा।

NATGRID के डाटा रिकवरी केन्द्र का निर्माण बंगलुरु में किया गया है, जबकि इसके मुख्यालय के निर्माण दिल्ली में लगभग पूरा हो चुका है।

पहले चरण में NATGRID में 10 यूजर एजेंसियां तथा 21 सर्विस प्रोवाइडर शामिल होंगे। बाद में इसमें 950 संगठन इसमें जोड़े जायेंगे।

10 एजेंसियां जो NATGRID से रियल टाइम बेसिस पर डाटा प्राप्त कर सकती हैं :

  1. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB)
  2. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW)
  3. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI)
  4. प्रवर्तन निदेशालय (ED)
  5. राजस्व इंटेलिजेंस निदेशालय (DRI)
  6. फाइनेंसियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU)
  7. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)
  8. सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (CBEC)
  9. डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सेंट्रल एक्साइज एंड इंटेलिजेंस (DGCEI)
  10. नारकोटिक्स कण्ट्रोल बोर्ड (NCB)

वर्तमान समय में NATGRID का महत्त्व :

  • वर्तमान समय में, एयरलाइन या टेलीफोन कंपनी में किसी संदिग्ध सूचना को जानने के लिये सुरक्षा एजेंसियाँ सीधे एयरलाइन या टेलीफोन कंपनियों से संपर्क स्थापित करती हैं।
  • डेटा को अंतर्राष्ट्रीय सर्वरों जैसे- गूगल (Google) आदि के माध्यम से साझा किया जाता है।
  • NATGRID यह सुनिश्चित करेगा कि इस तरह की जानकारी एक सुरक्षित मंच के माध्यम से साझा की जाए ताकि डाटा की गोपनीयता सुनिश्चित की जा सके।

SOURCE-PIB

PAPER-G.S.3

Call Now Button