इरेडा की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को विदेशी मुद्रा में वित्तपोषित करने की योजना
- इरेडा नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को विदेशी मुद्रा में वित्तपोषित करने के लिए गुजरात की गिफ्ट सिटी में एक कार्यालय स्थापित करने की योजना बना रहा है।
- गांधी नगर की गिफ्ट सिटी स्थित इरडा कार्यालय को विदेश स्थित एक कार्यालय के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा, जिससे इरेडा विदेशी मुद्रा हेजिंग लागत से बच सकेगा।
- भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री प्रदीप कुमार दास ने 23 फरवरी 2023 को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के जी-20 कार्यक्रमों के तत्वावधान में “उभरती अर्थव्यवस्थाओं में स्वच्छ ऊर्जा निवेश को बढ़ाने” पर एक पैनल चर्चा में यह जानकारी दी।
- उन्होंने 2030 तक हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए लगभग 25 लाख करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए ‘ग्रीन टैक्सोनॉमी’ के महत्व पर जोर दिया।
- इरेडा के सक्रिय दृष्टिकोण के परिणामस्वरूप, कंपनी पिछले तीन वर्षों के दौरान अपने शुद्ध एनपीए को 7.18 प्रतिशत से घटाकर 2.03 प्रतिशत करने में समर्थ रही है।
- इसके अलावा, इरेडा बाजार की जरूरतों के अनुरूप विशिष्ट वित्तीय उत्पाद पेश करने के मामले में एक मानक स्थापित करने वाला रहा है।
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा):
- इरेडा एक मिनी रत्न (श्रेणी-I), भारत सरकार का प्रतिष्ठान जो नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन कम्पनी है।
- इरेडा को वर्ष 1987 में गैर–बैंकिंग वित्तीय संस्था के रूप में “नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित परियोजनाओं (प्रोजेक्ट) को लगाने हेतु बढ़ावा देने, विकसित करने और वित्तीय सहायता देने के लिए स्थापित की गई जिसका उद्देश्य शाश्वत ऊर्जा” है।