3. पीएम गति शक्ति ढांचे को लागू करने के लिए (कार्गो संबंधी गतिविधियों, जन उपयोगिताओं और रेलवे के विशेष इस्तेमाल हेतु) रेलवे की भूमि नीति को संशोधित करने के रेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। इस संशोधित नई नीति के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिये:
- इससे रेलवे को और ज्यादा कार्गो आकर्षित करने में मदद मिलेगी।
- इस नीतिगत संशोधन से लगभग2 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
- इस नीति में रेलवे की जमीन पर सोलर प्लांट लगाने के लिए नाममात्र की लागत पर रेलवे की जमीन के इस्तेमाल का प्रावधान है।
उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?