Register For UPSC IAS New Batch

इसरो के रॉकेट रिसर्च प्रोजेक्ट में बिहार के छात्र का चयन

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

इसरो के रॉकेट रिसर्च प्रोजेक्ट में बिहार के छात्र का चयन

  • बिहार के छात्र हर्ष राजपूत का चयन इसरो के भारत के पहले आरएलवी (रीयूजेबल लांच व्हीकल) रॉकेट अटल यान परियोजना के लिए किया गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए पूरे भारत से साढ़े तीन हजार शोधकर्ताओं का चयन किया गया है।
  • शोधकर्ताओं में हर्ष सबसे कम उम्र के हैं।
  • DRDO और ISRO ने अटल यान आर्बिटएक्स इंडिया एरोस्पेस कंपनी को रॉकेट बनाने का काम दिया है।
  • हर्ष को अटल यान के एयर ब्रिदिंग सिस्टम रिसर्च बोर्ड में काम करने का मौका मिलेगा। एक वायु-श्वा राकेट इंजन लगभग आधी उड़ान के लिए हवा से ऑक्सीजन लेता है।

Note: अटल यान एक पुन: प्रयोज्य दो चरणों वाला रॉकेट बनेगा। इसे आर्बिटएक्स द्वारा डिजाइन और निर्मित किया जाना है। यह कंपनी इसरो और डीआरडीओ से जुड़ी है।

Note: यह सूचना प्री में एवं मेंस के GS -3, के अंतरिक्ष प्रौद्योगिकीवाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।

Call Now Button