Register For UPSC IAS New Batch

ईएसी-पीएम ने इंडिया@100 के लिए प्रतिस्पर्धात्मकता रोडमैप जारी किया

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

ईएसीपीएम ने इंडिया@100 के लिए प्रतिस्पर्धात्मकता रोडमैप जारी किया

  • प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसीपीएम) ने इंडिया@100 के लिए प्रतिस्पर्धात्मकता रोडमैप जारी किया। यह रोडमैप भारतीय प्रतिस्पर्धात्मकता पहल का एक भाग है।
  • यह रोडमैप ईएसीपीएम और इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिवनेस का समन्वित प्रयास है और इसे इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिवनेस के अध्यक्ष डॉ. अमित कपूर और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर माइकल . पोर्टर एवं डॉ. क्रिश्चियन केटेल्स ने विकसित किया है।
  • यह आने वाले वर्षों में देश की विकास यात्रा के लिए नए मार्गदर्शक सिद्धांतों का निर्धारण करने तथा भारत के विकास के लिए लक्षित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु क्षेत्र-विशिष्ट रोडमैप विकसित करने के लिए विभिन्न राज्यों, मंत्रालयों और भागीदारों का मार्गदर्शन करने की कल्पना करता है।
  • प्रतिस्पर्धात्मकता दृष्टिकोण निरंतर समृद्धि के वाहक के रूप में उत्पादकता के विचार को सम्मुख रखता है। यह इस संदर्भ पर बल देता है कि राष्ट्र कम्पनियों को अधिक उत्पादक बनाने और व्यक्तियों को उनकी उत्पादकता के माध्यम से सृजित मूल्यों में भागीदारी करने में समर्थ बनाने में सक्षम है।
  • इस दृष्टिकोण के आधार पऱ, इंडिया@100 रोडमैप ‘4 एस सिद्धांतों पर आधारित खंड-विशिष्ट और क्षेत्र-विशिष्ट नीतियों के आधार पर वर्ष 2047 तक भारत को उच्च आय वाला राष्ट्र बनाने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करता है।

‘4S’ मार्गदर्शक सिद्धांत: निम्नलिखित चार महत्वपूर्ण दृष्टिकोणों वाले ‘4 एस’ मार्गदर्शक सिद्धांत लचीले और समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

  • यह सिद्धांत समृद्धि की वृद्धि को सामाजिक प्रगति (Social Progress) के अनुरूप बनाने,
  • भारत के भीतर सभी क्षेत्रों में साझा किए जाने (Shared),
  • पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ (Sustainable) बनाने तथा
  • बाहरी आघातों के समक्ष सुदृढ़ (Solid) बनाने की जरूरत पर बल देते हुए समृद्धि हासिल करने के हमारे दृष्टिकोण को नए सिरे से परिभाषित करते हैं।

Note: यह सूचना प्री में एवं मेंस के GS -3, के भारतीय अर्थव्यवस्था और  संवृद्धि, विकास और रोजगार से संबंधित मुद्देवाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।

Request Callback

Fill out the form, and we will be in touch shortly.

Call Now Button