Register For UPSC IAS New Batch

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार 2020

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार 2020

  • कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने उन कंपनियों को सम्‍मानित करने के लिए वार्षिक राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पुरस्कारों की शुरुआत की जिन्होंने अपनी अभिनव और टिकाऊ सीएसआर पहलों के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है ये पुरस्कार भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्तर के सर्वोच्च सम्मान हैं
  • सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए कॉरपोरेट पुरस्कार (श्रेणी-1):
    1. 100 करोड़ रुपए के बराबर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड
    2. 10 करोड़ से 100 करोड़ के बीच टाटा स्टील लिमिटेड
    3. एक करोड़ से 10 करोड़ के बीच क्रिस्टल लिमिटेड
  • आकांक्षी जिलों/दुर्गम इलाकों में सीएसआर के लिए सीएसआर पुरस्कार (श्रेणी-2):
    1. उत्तर भारत के लिए : ITC लिमिटेड
    2. पूर्वोत्तर भारत के लिए : उत्तर पूर्वी इलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन लिमिटेड
    3. पूर्वी भारत : जिंदल लिमिटेड
    4. पश्चिमी भारत : अवांटेल लिमिटेड
    5. दक्षिण भारत : टाटा स्टील लिमिटेड
  • राष्ट्रीय प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में योगदान के लिए सीएसआर पुरस्कार (श्रेणी-3):
    1. शिक्षा : टाटा स्टील
    2. कौशल विकास और आजीविका : टेक महिंद्रा लिमिटेड
    3. कृषि और ग्रामीण विकास : महानदी कोल फील्ड लिमिटेड
    4. स्वास्थ्य सुरक्षित पेयजल और स्वच्छता : हीरो मोटोकॉर्प
    5. पर्यावरण सतत विकास और सौर ऊर्जा : ओएनजीसी
    6. महिला एवं बाल विकास : गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड
    7. प्रौद्योगिकी इनक्यूबेशन : आवास विकास वित्त निगम लिमिटेड
    8. खेलों को बढ़ावा देना : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड
    9. झुग्गी बस्ती क्षेत्र का विकास : एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
    10. धरोहर कला और संस्कृति : एलिन अप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड

Corporate Social Responsibility (CSR) पुरस्कार:

  • उद्देश्‍य:
    1. कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 135 के तहत कंपनियों द्वारा उठाए जाने वाले सीएसआर कदमों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है।
    2. प्रत्येक वर्ष तीन मुख्य श्रेणियों अर्थात सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए कॉरपोरेट पुरस्कार (कुल CSR खर्च के आधार पर), आकांक्षी जिलों/दुर्गम इलाकों में सीएसआर के लिए सीएसआर पुरस्कार(आकांक्षी जिलों में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सीएसआर प्रयासों के आधार पर) और राष्ट्रीय प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में योगदान के लिए सीएसआर पुरस्कार(पुरस्कारों का चयन राष्ट्रीय प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सीएसआर परियोजनाओं के योगदान के आधार पर किया जाता है) में पुरस्कार तक प्रदान किए जाते हैं।
    3. इन तीनों मुख्य श्रेणियों में से प्रत्येक श्रेणी में एक पुरस्कार एमएसएमई के लिए आरक्षित है
    4. प्रथम राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार 29 अक्टूबर 2019 को भारत राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए गए थे।

Note: यह सूचना प्री के लिए उपयोगी है।

Request Callback

Fill out the form, and we will be in touch shortly.

Call Now Button