चीनी सेना से आतंकियों की गठजोड़ के संकेत
- बीते 25 अगस्त को तीन आतंकी कमलकोट के रास्ते भारत में घुसपैठ करने के फिराक में थे। इसी दौरान भारतीय सेना ने तीनों को वहीं मार गिराया था। आतंकियों के पास दो एके-47, भारी मात्रा में गोला–बारूद के साथ चीन में बनी एम-16 राइफल भी मिली।
- आतंकियों से चीनी सैनिकों के संबंध होने के कई ऐसे पुख्ता संकेत भी मिले हैं।
- इन आतंकियों के पास से चीन की बनी एम-16 राइफल बरामद हुई है। इस राइफल का इस्तेमाल चीनी सेना के जवान करते हैं।
- ऐसे में सवाल है कि यह हथियार आतंकियों के हाथ कैसे लगा। क्या पाकिस्तान के आतंकी मंसूबों में चीन की चाल भी शामिल हो गई है। क्या चीन भी अब पाकिस्तान की तरह आतंक के रास्ते भारत में इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देना चाहता है।
- कश्मीर में फैलाए जाने वाले आतंक में पहली बार पाकिस्तान के साथ चीनी सेना के आतंकवादियों से संबंध होने के ये संकेत मिले हैं। अब चीन की इस साजिश का राजफाश करने के लिए सेना गहराई से मामले की जांच कर रही है।
Note: यह सूचना मेंस के GS -3, के “आतंरिक सुरक्षा के लिए चुनौतियां पैदा करने में बाहरी राज्य और गैर–राज्य तत्वों की भूमिका” वाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।