Register For UPSC IAS New Batch

‘चैंपियन से मिलिए’

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

चैंपियन से मिलिए

  • युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, देश भर के 26 स्कूलों मेंचैंपियन से मिलिएपहल का आयोजन करेगा।
  • राष्ट्रमंडल खेल (सीडब्ल्यूजी) एवं वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता निकहत जरीन, पैरालंपिक एवं राष्ट्रमंडल खेल में पदक विजेता भावना पटेल, टोक्यो ओलंपिक एवं राष्ट्रमंडल खेल में पदक विजेता मनप्रीत सिंह जैसे कुछ प्रमुख एथलीट इस पहल का हिस्सा होंगे।
  • चैंपियन से मिलिएस्कूल की यात्रा करने का एक अनूठा अभियान है, जिसकी शुरुआत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा द्वारा पिछले साल दिसंबर में की गई थी।
  • भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने राष्ट्रीय खेल दिवस के विशेष अवसर पर और हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि के रूप में इस पहल को विस्तार देते हुए इसमें अब उन एथलीटों को भी शामिल किया है जिन्होंने हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रमंडल खेल (सीडब्ल्यूजी) और विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया था।

Note: यह सूचना प्री से जुड़ा हुआ है।

Call Now Button