Register For UPSC IAS New Batch

तेलंगाना में साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

तेलंगाना में साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड

  • साइबराबाद पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग एप मार्केट बॉक्स से लोगों को लूटने वाले साइबर गिरोह के और दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर(मुग़लसराय), चंदौली, उत्तर प्रदेश से मास्टरमाइंड अभिषेक जैन व उसके सहयोगी कृष्ण कुमार को पकड़ा गया था। इनके पास से पुलिस ने81 करोड़ रुपये भी जब्त किए। साइबर अपराध से जुड़े मामले में अब तक की सबसे बड़ी राशि ज़ब्त की गयी है।
  • तेलंगाना निवासी ने90 लाख रुपये की ठगी की पुलिस में शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

Note: यह सूचना प्री में एवं मेंस के GS -3, के साइबर सुरक्षा की मूल बातेंवाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।

Call Now Button