भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने स्वीडन के साथ समझौता–ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने लेव एयर नेवीगेशन सर्विसेज ऑफ स्वीडन के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
- समझौते के तहत अगली पीढ़ी वाली सतत विमानन प्रौद्योगिकी को तैयार करने और उसे संचालित करने तथा स्मार्ट विमानन समाधानों की पड़ताल करने की क्षमताओं के मद्देनजर भारत तथा स्वीड़न के दोनों वायु विमानन सेवा प्रदाता करीबी सहयोग करेंगे।
- अगली पीढ़ी के स्मार्ट हवाई अड्डों के तेज विकास और सतत यातायात प्रणालियों के निर्माण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्षों ने समझौता-ज्ञापन के तहत इन तत्वों पर सहमति व्यक्त कीः
- विमानन ज्ञान और तकनीकी स्थानांतरण कार्यक्रम का आदान-प्रदान
- दोनों एजेंसियों के बीच करीबी और मैत्रीपूर्ण रिश्तों को प्रोत्साहित करना
- हवाई अड्डों पर तकनीकी सहयोग को बढ़ाने का लक्ष्य
- सुरक्षित, संरक्षित, सतत और कारगर विमानन सेक्टर के विकास को समर्थन
- द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को प्रोत्साहित करने में रचनात्मक सहयोग
Note: यह सूचना प्री में एवं मेंस के GS -2 , के “अंतर्राष्ट्रीय संबंध” वाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।