Register For UPSC IAS New Batch

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) में गिरावट

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) में गिरावट

  • समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का दौर लगातार जारी है और इसमें बीते तीन सप्ताह से कमी आ रही है।
  • भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, 26 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार007 प्रतिशत की गिरकर 561.046 अरब डॉलर रह गया है।
  • इससे पहले 19 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह68 अरब डॉलर घटकर 564.053 अरब डॉलर रह गया था।

विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की वजह:

  • विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की प्रमुख वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Assets) में कमी आना है, एफसीए 571 अरब डॉलर घटकर 498.645 अरब डालर रह गया है। यह विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख घटक है।
  • वहीं, स्वर्ण भंडार1 करोड़ डॉलर घटकर 39.643 अरब डॉलर रह गया है।
  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 15.5 करोड़ डॉलर घटकर832 अरब डॉलर रह गया है।

Note: यह सूचना प्री में एवं मेंस के GS -3, के भारतीय अर्थव्यवस्था और  संसाधन जुटाने, संवृद्धि, विकास से संबंधित मुद्दे”  वाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।

Request Callback

Fill out the form, and we will be in touch shortly.

Call Now Button