Register For UPSC IAS New Batch

रूस में पकड़ा गया आईएस का आतंकी भारत में बड़े हमले की तैयारी में था

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

रूस में पकड़ा गया आईएस का आतंकी भारत में बड़े हमले की तैयारी में था

  • रूसी एजेंसी ने आईएस के इस बेहद ट्रेंड आतंकी को गिरफ्तार किया था। उज्बेकिस्तानी नागरिक मशराखोन अजामोव (Mashrabkhon Azamov) की योजना अगर सफल हो जाती तो वह भारत में तबाही मचा सकता था।
  • तुर्की में उसने मानव बम बनने की ट्रेनिंग लेकर रूस पहुंचा था। इसके बाद जो उसने प्लानिंग बताई वो तो बेहद खतरनाक थी।
  • इस आईएस आतंकी को आईएस के एक सरगना ने शामिल किया था। ये आतंकी टेलीग्राम के जरिए आईएस आतंकी संगठन से जुड़ा था
  • उल्लेखनीय है कि IS (आईएस) और उसके सभी सहयोगी संगठन, जो इराक और सीरिया में बर्बर हमलों और हत्याओं की एक श्रृंखला के लिए जिम्मेदार हैं, को भारत में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Note: यह सूचना प्री में एवं मेंस के GS -3, के आंतरिक सुरक्षा” वाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।

Call Now Button