विक्रांत: प्रथम स्वदेशी विमान वाहक पोत
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले स्वदेश निर्मित विमान वाहक पोत (आईएएसी) को दो सितंबर को नौसेना में शामिल करेंगे।
- कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के द्वारा 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित विमान वाहक पोत INS विक्रांत को समुद्री परीक्षण के चौथे और अंतिम चरण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद भारतीय नौसेना ने 28 जुलाई को सीएसएल से इस विमान वाहक पोत को हासिल किया था।
Note: यह सूचना प्री में एवं मेंस के GS -3, के “विज्ञान & प्रौद्योगिकी” वाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।