विश्व मच्छर दिवस : 20 अगस्त
- विश्व मच्छर दिवस हर साल 20 अगस्त को मनाया जाता है।
- 20 अगस्त, 1897 को लिवरपूल स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन के ब्रिटिश डॉ. रोनाल्ड रॉस ने मादा एनाफिलीज मच्छर की खोज की थी। इस मच्छर के काटने से मलेरिया होता है।
- मच्छर काटने से डेंगू, मलेरिया, जीका वायरस और चिकनगुनिया शामिल हैं।
- डॉ. रोनाल्ड रॉस इस प्रयास के लिए साल 1902 उन्हें फिजियोलॉजी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Note: यह सूचना प्री वाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।