सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2022-23 (सीरीज I)
- भारत सरकार की दिनांक 15 जून, 2022 की अधिसूचना के अनुसार, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 (सीरीज I) 22- 26 अगस्त, 2022 की अवधि के दौरान सब्सक्रिप्शन (खरीदने को आवेदन) के लिए खोले जाएंगे।
- सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,197 प्रति ग्राम होगा।
- भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से उन निवेशकों को निर्गम मूल्य से 50 रुपये (पचास रुपये मात्र) प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है, जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं और भुगतान डिजिटल मोड के माध्यम से करते हैं।
Note: यह सूचना प्री से जुड़ा हुआ है।