Register For UPSC IAS New Batch

‘स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागर’ अभियान

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागरअभियान

  • स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर भारत की 7500 किमी लंबी समुदतट रेखा की सफाई के लिए ‘स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागरअभियान शुरू किया गया है।
  • इस अभियान के तहत 17 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस के अवसर पर 7500 किमी समुद्री तटीय रेखा के प्रत्येक किमी पर 75 स्वयंसेवक सफाई अभियान में जुटेंगे। कु5 लाख लोग एक दिन और एक समय पर समुद्र किनारे जमा होंगे।

  • अभियान में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के साथसाथ देश के प्रमुख कारपोरेट्स, शिक्षण संस्थान एवं गैरसरकारी संस्थान हिस्सा ले रहे हैं।
  • इसका प्रमुख उद्देश्य समुद्री स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना और उन्हें दैनिक जीवन में प्लास्टिक जो समुद्री कचरे का एक प्रमुख घटक है, के सुविचारित उपयोग और प्रबंधन के लिए प्रेरित करना है।

Note: यह सूचना प्री से जुड़ा हुआ है।

Call Now Button