26-27 अगस्त को ही क्राकाटोआ ज्वालामुखी में हुआ था सबसे शक्तिशाली विस्फोट
- इंडोनेशिया के पास क्राकाटोआ के मुख्य द्वीप पर 26- 27 अगस्त 1883 में हुए ज्वालामुखी विस्फोट को मानव इतिहास सबसे विनाशकारी ज्वालामुखी विस्फोटों में से एक माना जाता है। इस हादसे में 36,000 से अधिक लोग मारे गए थे।
कहां है क्राकाटोआ?
- करीब 357 मीटर ऊंचाई वाला यह ज्वालामुखी दुनिया के सबसे खतरनाक ज्वालामुखियों में से एक है।
- यह ज्वालामुखी द्वीप जिसे क्राकाटोआ के नाम से जाना जाता है जावा और सुमात्रा के द्वीपों के बीच सुंडा स्ट्रेट में स्थित है।
- 1883 में हुए विस्फोट के समय यह इलाका डच ईस्ट इंडीज(आज इंडोनेशिया) का हिस्सा था।
Note: यह सूचना प्री में एवं मेंस के GS -1, के “महत्वपूर्ण भू–भौतिकीय घटनाएं जैसे भूकंप” वाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।