Register For UPSC IAS New Batch

देश के ASI संरक्षित 24 स्मारक अभी भी गायब, संस्कृति मंत्रालय ने कहा

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

देश के ASI संरक्षित 24 स्मारक अभी भी गायब, संस्कृति मंत्रालय ने कहा

  • देश में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीन संरक्षित करीब 24 स्मारक अभी भी गायब है। हालांकि इन्हें खोजने के लिए सरकार करीब नौ सालों से जुटी है लेकिन इनका कोई पता नहीं चल सकता है।

  • खास बात यह है कि इनमें से करीब दस स्मारक अकेले उत्तर प्रदेश के है, जबकि दो-दो दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र के भी है।
  • देश में वैसे तो एएसआई संरक्षित करीब 3700 केंद्रीय स्मारक है। इनमें सबसे अधिक 743 अकेले उत्तर प्रदेश में है, जबकि दूसरे नंबर पर कर्नाटक में 506 स्मारक है। इन स्मारकों का संरक्षण का जिम्मा वैसे तो एएसआई के ही पास है लेकिन एएसआई के पास इनकी देखरेख और सुरक्षा के पर्याप्त अमला नहीं है।

सीएजी ने 2013 में 92 संरक्षित स्मारकों के गायब होने की दी थी जानकारी:

  • स्मारकों की गायब होने की खबर संस्कृति मंत्रालय और एएसआई को तब लगी, जब वर्ष 2013 में भारत के महानियंत्रक लेखा परीक्षक (सीएजी) ने अपने रिपोर्ट में देश के करीब 92 स्मारकों के गायब होने का खुलासा किया।
  • इनमें कई ऐसे स्मारक भी है, जो सांस्कृतिक और पुरातात्विक नजरिए से काफी अहम है। हालांकि इसके बाद हरकत में आए संस्कृति मंत्रालय ने स्मारकों की तलाश के लिए राज्यों के साथ मिलकर टीमें गठित की।
  • इस बीच करीब नौ सालों की तलाश के बाद संस्कृति मंत्रालय ने लापता हुए इन स्मारकों को लेकर संसद को जानकारी दी है, जिसमें बताया है कि सीएजी की ओर से गायब बताए गए 92 स्मारकों में से 68 स्मारकों को खोज पता लगा लिया है, जबकि 24 स्मारक अभी भी गायब है। वहीं 24 स्मारक जो अभी भी लापता है, उन्हें खोजने के लिए नए सिरे से फिर से टीमें लगाई गई है।
Call Now Button