NHPC की नेपाल में आगामी वेस्ट सेती और सेती नदी-6 परियोजना
- एनएचपीसी लिमिटेड ने एनएचपीसी कॉर्पोरेट कार्यालय, फरीदाबाद में नेपाल में आगामी वेस्ट सेती और सेती नदी-6 परियोजनाओं से उत्पादित होने वाली बिजली की बिक्री के लिए पीटीसी इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
सेती नदी:
- सेती नदी नेपाल में बहने वाली एक नदी है। यह कर्णाली नदी (घाघरा नदी) की एक सहायक नदी है। कर्णाली स्वयं गंगा नदी की सहायक नदी है।
- यह हिमालय के अपि और नम्पा पर्वतों की हिमानियों से उत्पन्न होती है। यह पहले दक्षिण पूर्व दिशा में बहती है और फिर मुड़कर दक्षिण पश्चिम दिशा में बहने लगती है। डोटी ज़िले में यह बुढीगंगा नदी से संगम करती है और फिर इनकी संयुक्त धारा (जो सेती कहलाती है) कर्णाली नदी में विलय हो जाती है।
Note: यह सूचना प्री के पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।