Register For UPSC IAS New Batch

कर्णप्रयाग रेल परियोजना की पहली एस्केप टनल बनकर तैयार

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

कर्णप्रयाग रेल परियोजना की पहली एस्केप टनल बनकर तैयार

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल ऋषिकेशकर्णप्रयाग रेल परियोजना के पैकेज-7A में 9 किमी लंबी एस्केप टनल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।  यह टनल रुद्रप्रयाग जिले में नरकोटा से खांखरा के बीच बनी है।

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना एक नजर में:

  • कुल लागत 16,216 करोड़ रुपए
  • वर्ष 2019 में शुरू हुआ कार्य, वर्ष 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य
  • कुल लंबाई 126 किमी
  • 17 सुरंगों से होकर गुजरेगी इसमें से 105 किमी लम्बी लाइन
  • सबसे लंबी सुरंग08 किलोमीटर (देवप्रयाग से जानसू के बीच)
  • 11 सुरंगों की लंबाई 6 किलोमीटर से अधिक होगी
  • वीरभद्र, योग नगरी ऋषिकेश, शिवपुरी, व्यासी, देवप्रयाग, जानसू, मलेथा, श्रीनगर, धारी देवी, रुद्रप्रयाग, घोलतीर, गौचर व कर्णप्रयाग में बने हैं 13 स्टेशन।

Request Callback

Fill out the form, and we will be in touch shortly.

Call Now Button