Register For UPSC IAS New Batch

13-10-2021 MCQs Test

5 Questions

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

1. उत्सर्जन मानकों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. भारत स्टेज उत्सर्जन मानक आतंरिक दहन और इंजन तथा स्पार्क इग्निशन इंजन के उपकरण से उत्सर्जित वायु प्रदूषण को विनियमित करने के मानक हैं।
  2. ये मानक भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तय किये जाते हैं।
  3. के बीएस–VI ग्रेड को 1 अप्रैल 2022 से लागू करने का फैसला लिया गया है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं

 
 
 
 

2. विश्व गठिया दिवस मनाया जाता है।

 
 
 
 

3. ‘सीआरआईएसपी-एम’ संबंधित हैं

 
 
 
 

4. एथेनॉल के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. भारत सरकार ने साल 2025 तक पेट्रोल में करीब 20 प्रतिशत एथेनॉल के मिश्रण का लक्ष्‍य रखा है।
  2. स्वच्छता और ठोस कचरा प्रबंधन के परिणामों को बनाए रखना व उनकी गति बढ़ाने पर होगा।
  3. एथेनॉल दरअसल एक तरह का अल्कोहल है, जिसे वाहनों के पेट्रोल में मिलाकर गाड़ियों में फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं

 
 
 
 

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

  1. वैज्ञानिकों के एक दल ने गैर-विषाक्त सक्रिय कार्बन तैयार करने के लिए चाय और केले के कचरे का इस्तेमाल किया है।
  2. नई विकसित प्रक्रिया सक्रिय कार्बन का संश्लेषण करने के लिए किसी भी विषैले कारक के उपयोग से बचाती है, इस प्रकार उत्पाद को किफायती और गैर-विषाक्त बना देती है।
  3. केले को असमी भाषा में ‘भीम कोल’ कहा जाता है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं

 
 
 
 
4 - 3 ?

Call Now Button