भारत ने ओआईसी के महासचिव द्वारा जम्मू–कश्मीर के बारे में की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की
- भारत ने एक बार इस्लामिक देशों के संगठन-ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) को फटकार लगाई है। कश्मीर को लेकर लगातार बयानबाजी के बाद अब इस संगठन के महासचिव ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) का दौरा किया है।
- भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर पर ओआईसी के महासचिव जनरल एच ब्राहिम ताहा की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘भारत के आंतरिक मामलों में किसी तरह का हस्तक्षेप करने का ओआईसी और उसके महासचिव का प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’
- उन्होंने कहा कि ‘ओआईसी पूर्णत: साम्प्रदायिक, पक्षपाती और तथ्यात्मक रूप से गलत रुख के कारण पहले ही अपनी विश्वसनीयता खो चुका है’।
- विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि ओआईसी के महासचिव जम्मू–कश्मीर सहित सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के पाकिस्तान के नापाक इरादे के भागीदार न बने।