चीन स्थित LAC पर दुनिया के सबसे ऊंचे स्थल पर टनल बना रहा भारत

चीन स्थित LAC पर दुनिया के सबसे ऊंचे स्थल पर टनल बना रहा भारत

  • भारत ने चीन से सटे वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सड़क, पुल और टनल निर्माण के कार्य को तेज कर दिया है। इस बारे में दशकों पुरानी सोच को दरकिनार करते हुए पूर्वी लद्दाख से लेकर सिक्कम तक और पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश स्थित एलएसी के पास रणनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पूरे इलाके में हर मौसम में काम आने वाले सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है।

  • सबसे महत्वपूर्ण लद्दाख स्थित चुशूल से डेमचोक के बीच 135 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग का काम पिछले महीने ही शुरू हो गया है। यह जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी
  • अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में भारत चीन की सीमा के पास दुनिया के सबसे ऊंचे स्थल पर टनल (13 हजार फीट की ऊंचाई पर) का निर्माण भी कर रहा है।
  • एक विशेष ब्रीफिंग में उन्होंने बताया कि चीन सीमा से सटे भारतीय हिस्से में वर्ष 2002 से वर्ष 2014 के बीच 3610 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग का निर्माण किया गया था जबकि वर्ष 2014 से वर्ष 2022 के पीच 6,806 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग का निर्माण किया गया है।

भारत दो लंबे टनल का कर रहा निर्माण:

  • इस क्रम में बालीपाराचारदौड़तवांग सड़क मार्ग का निर्माण जोरशोर से जारी है जो अगस्त, 2023 में पूरा हो जाएगा। इस रास्ते में भारत 1790 मीटर और 475 मीटर दो लंबे टनल का निर्माण कर रहा है। इसमें एक टनल 13 हजार फीट पर स्थिति है। यह पूरी दुनिया में सबसे ऊंचा टनल होगा।
  • एक तरह से कहा जाए तो पहाड़ों पर टनल बनाने का चीन का रिकार्ड भी तोड़ा जाएगा।
CIVIL SERVICES EXAM