Register For UPSC IAS New Batch

देश में 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल बनाने की समय सीमा तय

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

देश में 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल बनाने की समय सीमा तय

  • केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में अब तक कुल 22 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल शुरू किए जा चुके हैं।
  • गति शक्ति कार्गो टर्मिनल नीति के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत तक एक सौ टर्मिनल शुरू किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
  • राज्यसभा में 10 दिसंबर को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार को कार्गो टर्मिनलों के लिए एक सौ 25 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा 79 टर्मिनलों की स्वीकृति दी जा चुकी है

गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल:

  • पिछले साल 15 दिसंबर, 2021 को शुरू की गईगति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल‘ (GCT) के संबंध में प्रधानमंत्री की “गति शक्ति” और रेल मंत्रालय की नीति को ध्यान में रखकर रेल ऑपरेशन्स के लिए गति शक्ति कार्गो टर्मिनलों को बनाया जा रहा है।

  • अभी तक 15 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल शुरू किए जा चुके हैं और नए जीसीटी के विकास के लिए करीब 96 और जगहों की पहचान की गई है।
  • अगले तीन वित्तीय वर्षों के दौरान 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनलों को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) को प्राइवेट कंपनियों द्वारा बनाए जा रहे हैं और इसे गैररेलवे भूमि (Non Railway Land) के साथसाथ पूरी तरह से या आंशिक रूप से रेलवे की जमीन पर भी बनाया जाएगा
  • गैर-रेलवे भूमि पर बनाए जाने वाले जीसीटी के लिए ऑपरेटर जगहों की पहचान करेंगे और जरूरी अप्रूवल मिलने के बाद टर्मिनल का निर्माण करेंगे।
Call Now Button