डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव (DLI) योजना की मदद से सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग में साल के अंत तक स्टार्टअप्स की संख्या 50 तक पहुंचने की उम्मीद

डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव (DLI) योजना की मदद से सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग में साल के अंत तक स्टार्टअप्स की संख्या 50 तक पहुंचने की उम्मीद

  • जटिलता से भरे सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग व मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में भी अब तेजी से नए स्टार्टअप आ रहे हैं। खासकर सरकार की डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव (DLI) योजना की मदद से इस क्षेत्र में साल के अंत तक स्टार्टअप्स की संख्या 50 तक पहुंचने की उम्मीद है।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि अभी सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े 21 स्टार्टअप्स है और इस साल के अंत तक यह संख्या 50 तक जा सकती है।
  • पिछले सप्ताह सेमीकॉन इंडिया फ्यूचर डिजाइन से जुड़ी DLI योजना के तहत चयनित स्टार्टअप्स की घोषणा की गई है।

डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव (DLI) योजना:

  • डीएलआई स्कीम जिसकी घोषणा दिसंबर 2021 में एमईआईटीवाई द्वारा की गई थी और इसके तहत घरेलू कंपनियों, स्टार्टअप और एमएसएमई को वित्तीय प्रोत्साहन और डिजाइन इंफ्रास्ट्रक्चर में मदद प्रदान करने का प्रावधान है

  • यह मदद अगले पांच साल के लिए एकीकृत सर्किट (आईसी), चिपसेट, सिस्टम ऑन चिप्स (एसओसी), सिस्टम और आईपी कोर्स और सेमीकंडक्टर लिंक्ड डिजाइन के विकास और डिप्लॉयमेंट के विभिन्न चरणों प्रदान की जाएगी।
  • सीडैक (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग), एक वैज्ञानिक सोसायटी है जो एमईआईटीवाई के तहत काम कर रही है और डीएलआई योजना के कार्यान्वयन के लिए यह नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी
  • इस योजना के तीन घटक हैंचिप डिजाइन इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट, प्रोडक्ट डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव और डिप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव।
  • हाल ही में सरकार ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में कुशल इंजीनियर की जरूरतों को देखते हुए अगले पांच साल में 85 हजार युवाओं को बी.टेक, एम.टेक अन्य कौशल विकास कार्यक्रम के तहत तैयार करने की घोषणा की है।
CIVIL SERVICES EXAM