Register For UPSC IAS New Batch

रक्षा मंत्री ने नई दिल्ली में फ्रांस के सशस्त्र बल मंत्री के साथ चौथी भारत-फ्रांस वार्षिक रक्षा वार्ता आयोजित की

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

रक्षा मंत्री ने नई दिल्ली में फ्रांस के सशस्त्र बल मंत्री के साथ चौथी भारतफ्रांस वार्षिक रक्षा वार्ता आयोजित की

  • रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 28 नवंबर को नई दिल्ली में फ्रांस के सशस्त्र बल मंत्री श्री सेबेस्टियन लेकोर्नू के साथ चौथी भारतफ्रांस वार्षिक रक्षा वार्ता आयोजित की। यह बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई।
  • वार्ता में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय, रक्षा एवं रक्षा औद्योगिक सहयोग के मुद्दों से जुड़े विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की गई
  • दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के सैन्य बलों के बीच जारी सहयोग की समीक्षा की, जो हाल के वर्षों में काफी बढ़ा है।

  • उन्होंने समुद्री सहयोग को मजबूत करने और द्विपक्षीय अभ्यासों के दायरे एवं गहराई को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
  • उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि भारत और फ्रांस ने हाल ही में वायुसेना स्टेशन जोधपुर में अपने द्विपक्षीय वायुसेना अभ्यासगरुड़का सफलतापूर्वक आयोजन किया है।
  • वार्ता के दौरान विचार के प्रमुख क्षेत्रों में मेक इन इंडियापर ध्यान देने के साथसाथ रक्षा औद्योगिक सहयोग था। भविष्य के सहयोग तथा संभावित सहउत्पादन के अवसरों पर चर्चा की गई।
  • दोनों मंत्रियों ने सहमति व्यक्त की कि दोनों देशों के तकनीकी समूहों को अगले साल की शुरुआत में मिलना चाहिए और सहयोग के प्रमुख मुद्दों को आगे बढ़ाना चाहिए।
  • फ्रांस, भारत के सबसे भरोसेमंद रणनीतिक साझेदारों में से एक है और दोनों देश 2023 में अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं।
Call Now Button