रक्षा निर्यात कम करने पर सरकार दे रही है ध्यान, भारत में तीन साल में हुए 2.58 लाख करोड़ रुपये का उत्पादन

रक्षा निर्यात कम करने पर सरकार दे रही है ध्यान, भारत में तीन साल में हुए 2.58 लाख करोड़ रुपये का उत्पादन

  • सरकार ने लोकसभा में बताया कि भारत ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में 2.58 लाख करोड़ रुपये का स्वदेशी रक्षा उत्पादन किया है।

  • रक्षा राज्य मंत्री अजय भट ने वर्ष 2019 से 2022 का ब्योरा देते हुए कहा कि सरकार ने उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में दो रक्षा औद्योगिक कॉरिडोर तैयार कर लिए हैं।
  • भारतीय सशस्त्र बलों को अगले पांच सालों में पूंजीगत खरीद में 130 अरब डॉलर (करीब 10.73 लाख करोड़ रुपये) का व्यय करने का लक्ष्य रखा है

रक्षा निर्यात पर निर्भरता कम करने पर ध्यान:

  • रक्षा राज्य मंत्री ने 10 फरवरी को लोकसभा में बताया कि पिछले तीन वित्त वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में क्रमश: 79,071 करोड़ रुपये, 84,643 करोड़ और 94,846 करोड़ रुपये का रक्षा उत्पादन हुआ। इस तरह कुल 2,58,560 करोड़ रुपये का रक्षा उत्पादन किया गया। सरकार लगातार रक्षा निर्यात पर अपनी निर्भरता कम करने पर ध्यान दे रही है। इसीलिए घरेलू रक्षा निर्माण इकाइयों को बढ़ावा देने का फैसला किया गया है।
  • रक्षा मंत्रालय ने रक्षा उत्पादन में अगले पांच साल के लिए 25 अरब डॉलर (करीब 1.75 लाख करोड़ रुपये) के टर्नओवर का लक्ष्य रखा है। साथ ही इसमें मिलिट्री हार्डवेयर के लिए पांच अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य भी शामिल है।

साभार: दैनिक जागरण

CIVIL SERVICES EXAM