Register For UPSC IAS New Batch

विदेश मंत्री जयशंकर की पश्चिमी देशों को नसीहत, कहा- भारत संग असहमतियों के साथ चलने की आदत डाले पश्चिम

For Latest Updates, Current Affairs & Knowledgeable Content.

विदेश मंत्री जयशंकर की पश्चिमी देशों को नसीहत, कहाभारत संग असहमतियों के साथ चलने की आदत डाले पश्चिम

  • भारत हर मसले पर पश्चिमी देशों के साथ नहीं चल सकता है। भारत की स्वतंत्र विदेश नीति है, हम उसके अनुसार अपने हित देखकर चलते हैं। यह बात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक कार्यक्रम में कही है।

  • जयशंकर ने कहा, कुछ मसलों पर हमारे विचार अलग हैं और पश्चिमी देशों के अलग। वे अपने विचारों के साथ कार्य कर रहे हैं और हम अपने विचारों के साथ।
  • विदेश मंत्री ने यह बात पाकिस्तान के संबंध में कही, जो दशकों से आतंकवाद को प्रश्रय देने की नीति पर चल रहा है और भारत में अशांति पैदा कर रहा है। लेकिन पश्चिमी देश उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई से हमेशा परहेज करते आए हैं।
  • उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को लेकर हमारे बीच गंभीर मतभेद हैं, बावजूद इसके भारत तमाम मुद्दों पर पश्चिमी देशों के साथ है।
  • भारत ने रूस के यूक्रेन पर हमले की निंदा भी नहीं की है, इससे भी पश्चिमी देश नाखुश हैं।
  • विदेश मंत्री ने कहा, पश्चिमी देशों को भारत के नजरिये का सम्मान करते हुए साथ चलने की आदत डालनी चाहिए। भारत यूक्रेन में युद्धविराम और शांति चाहता है। भारत कूटनीति के जरिये सारे विवादों का हल चाहता है।
Call Now Button