यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) ने टेलीकॉम टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड स्कीम की शुरुआत की
- यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ), जोकि दूरसंचार विभाग के तहत एक निकाय है, ने आधिकारिक तौर पर 01 अक्टूबर, 2022 को टेलीकॉम टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड (टीटीडीएफ) स्कीम की शुरुआत की।
- यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अमृत काल के नए चरण में जन अनुसंधान का समावेश करने के स्पष्ट आह्वान के अनुरूप है।
- टीटीडीएफ के लिए प्रस्ताव 01 अक्टूबर, 2022 से आमंत्रित किए जाते हैं।
टेलीकॉम टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड (TTTF) का उद्देश्य:
- टेलीकॉम टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड (टीटीडीएफ) का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में विशिष्ट संचार प्रौद्योगिकी से जुड़े अनुप्रयोगों के संबंध में अनुसंधान एवं विकास को निधि प्रदान करना और दूरसंचार इकोसिस्टम के निर्माण व विकास के लिए अकादमिक, स्टार्ट–अप, अनुसंधान संस्थानों तथा उद्योग जगत के बीच तालमेल बनाना है।
- प्रौद्योगिकी स्वामित्व और स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देना, प्रौद्योगिकी सह–नवाचार की संस्कृति विकसित करना, आयात कम करना, निर्यात के अवसरों को बढ़ावा देना और बौद्धिक संपदा का निर्माण करना है।
- इस योजना के तहत, यूएसओएफ देश भर की जरूरतों को पूरा करने हेतु उपयुक्त मानकों को विकसित करने और अनुसंधान, डिजाइन, प्रोटोटाइप, उपयोग के मामलों, पायलटों और अवधारणा परीक्षण के सबूत के लिए एक इकोसिस्टम बनाने का भी प्रयास कर रहा है।
- यह योजना घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार की गई स्वदेशी प्रौद्योगिकियों को प्रोत्साहित व उसका समावेश करने के लिए भारतीय संस्थाओं को अनुदान देती है।
Note: यह सूचना प्री में एवं मेंस के GS -3, के “बुनियादी ढांचा” वाले पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है।