5. हाल ही में चर्चा में रहे ‘F-35 लाइटनिंग-II’ के संदर्भ में निम्नलिखित पर विचार कीजिये:
- यह लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित अमेरिकी सिंगल-सीट, सिंगल-इंजन, ऑल-वेदर स्टील्थ मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है।
- विमान के दो मुख्य संस्करण हैं : शॉर्ट टेक-ऑफ़ और वर्टिकल-लैंडिंग (STOVL) F-35A, पारंपरिक टेकऑफ़ और लैंडिंग (CTOL) F-35B हैं।
उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?