5. पुलिस महानिदेशकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री द्वारा ‘स्मार्ट’ पुलिसिंग पर बल दिया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा सुझाए गए ‘स्मार्ट (SMART)’ पुलिसिंग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
- यहां पर ‘स्मार्ट’ पुलिसिंग का आशय ‘स्पेसिफिक, मिजरेबल, अचिवेबल, रिलेवेंट और टाइमबॉन्ड’ पुलिसिंग से है।
- यहां पर ‘स्मार्ट’ पुलिसिंग का आशय ‘स्ट्रैटेजिक, मेटिकुलस, अडॉप्टेबल, रिलायबल और ट्रांसपेरेंट’ पुलिसिंग से है।
उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?