1. फेक सूचना (झूठी सूचना) के दो प्रकारों, ‘ग़लत सूचना और दुष्प्रचार’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
- गलत सूचना झूठी सूचना है, और जो व्यक्ति इसे फैला रहा है वह जानता है कि यह झूठी है।
- दुष्प्रचार झूठी सूचना है, जो व्यक्ति इसे इसे फैला रहा है वह इसे सच मानता है और बिना किसी गलत इरादे के इसे साझा करता है।
उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?