10-09-2021 MCQs Test

5 Questions

1. अटल इनोवेशन मिशन निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. नीति आयोग ने अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) सहित स्व-रोजगार और प्रतिभा उपयोग (एसईटीयू) लॉन्च किया है।
  2. नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन (एआईएम) ने 27 मार्च 2018 लॉन्च किया।
  3. इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य विद्यार्थियों को डिजिटल रूपांतरण एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स जैसे कि डिजाइन थिंकिंग विधि, प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज और अनुभवात्मक विज्ञान शिक्षण से संब‍ंधित उन्‍नत प्रौद्योगिकी विषयों को सीखने में सक्षम बनाना है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं

 
 
 
 

2. अनार संबंधित हैं

 
 
 
 

3. अटल न्यू इंडिया चैलेंज नाम संबंधित हैं

 
 
 
 

4. अकाउंट एग्रीगेटर निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. अकाउंट एग्रीगेटर (एए) आरबीआई द्वारा विनियमित एक इकाई है।
  2. अकाउंट एग्रीगेटर नेटवर्क इन सभी समस्याओं के बदले एक सरल, मोबाइल-आधारित और सुरक्षित तरीके से डिजिटल डेटा तक पहुँचने व साझा करने की प्रक्रिया की पेशकश करता है।
  3. इसके सदस्यों में भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर, वित्त सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव, मुख्य आर्थिक सलाहकार, वित्त मंत्रालय, सेबी के अध्यक्ष, इरडा के अध्यक्ष, पी.एफ.आर.डी.ए. के अध्यक्ष को शामिल किया जाता है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं

 
 
 
 

5. परिवहन एवं विपणन सहायता निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

  1. यूरोप और उत्तरी अमेरिका के कुछ देशों में कृषि संबंधी वस्तुओं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिये परिवहन और विपणन सहायता योजना की घोषणा की।
  2. इस योजना में हवाई और समुद्री मार्ग (सामान्य और प्रशीतित दोनों कार्गो) द्वारा निर्यात के लिये माल ढुलाई और विपणन सहायता शामिल है।
  3. वर्तमान में यह 1 मार्च, 2019 से मार्च 2020 तक किये जाने वाले निर्यात के लिये उपलब्ध होगा।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं

 
 
 
 
4 - 3 ?

CIVIL SERVICES EXAM