5. भारत के अपतटीय क्षेत्रों में खनिज ब्लॉकों की ई-नीलामी की पहली किस्त का शुभारंभ 28 नवंबर, 2024 किया गया है। भारत की ‘वर्तमान अपतटीय खनन नीलामी’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
- इन ब्लॉकों में से तीन गुजरात तट पर पोरबंदर के पास, सात केरल में कोल्लम तट के पास तथा तीन ग्रेट निकोबार द्वीप के पास स्थित हैं।
- इस नीलामी में निर्माण रेत, चूना-कीचड़ और पॉलिमेटेलिक नोड्यूल और क्रस्ट जैसे खनिजों का मिश्रण का उत्खनन शामिल हैं।
उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?