30-09-2021 MCQs Test

5 Questions

1. अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. IFSCA की स्थापना अप्रैल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण विधेयक, 2019 के तहत की गई थी।
  2. इसका मुख्यालय गांधीनगर (गुजरात) की गिफ्ट सिटी (GIFT City) में स्थित है।
  3. एक IFSC घरेलू अर्थव्यवस्था के अधिकार क्षेत्र से बाहर के ग्राहकों को आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराता है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं

 
 
 
 

2. डिजी सक्षम संबंधित हैं –

 
 
 
 

3. जन योजना अभियान संबंधित हैं

 
 
 
 

4. जिला अस्पतालों की प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. इस योजना की घोषणा 25 सितंबर 2017 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने की थी।
  2. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और डब्ल्यूएचओ इंडिया ने आपसी सहयोग से तैयार किया है।
  3. यह रिपोर्ट देश भर में किए गए जिला अस्पतालों के कामकाज का पहला मूल्यांकन है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं

 
 
 
 

5. स्वच्छ भारत मिशन- शहरी 2.0 और अमृत 2.0निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

  1. एसबीएम-यू 0 और अमृत 2.0 को हमारे सभी शहरों को ‘कचरा मुक्त’ और ‘जल सुरक्षित’ बनाने की आकांक्षा को साकार करने के लिए तैयार किया गया है।
  2. मिशन के तहत ठोस अपशिष्ट के स्रोत पृथक्करण, 3-आर, रिड्यूस (कम करें) रियूज (पुन: उपयोग), रिसाइकल (पुर्नचक्रण) के सिद्धांतों का उपयोग करने, सभी प्रकार के शहरी ठोस कचरे के वैज्ञानिक प्रसंस्करण और प्रभावी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए डंपसाइट के सुधार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
  3. यह योजना राज्य शिक्षा विभाग से जुड़ी है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं

 
 
 
 
Is fire hot or cold?

CIVIL SERVICES EXAM